Breaking
Sun. May 19th, 2024

लोकतंत्र की मजबूती के लिए 1 जून को सभी करें मतदान – मनीश चौधरी

By admin Apr18,2024

जोगिन्दर नगर

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी 1 जून को सभी मतदाता अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि लोगों की मतदान में ज्यादा भागीदारी से न केवल हमारा लोकतंत्र सुदृढ़ होगा बल्कि सरकार निर्माण में भी सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी। एसडीएम आज आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत मतदान केंद्र झमेहड़ व कुनकर में बोल रहे थे। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप खजान ठाकुर, चुनाव सहायक मोहन सिंह सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मतदान केंद्र 40 झमेहड़ में 58.22 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था जिसमें 64.13 प्रतिशत महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुषों की भागीदारी 52 प्रतिशत रही। इसी तरह मतदान केंद्र 42 कुनकर में कुल मतदान 57.06 प्रतिशत दर्ज हुआ था जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी 64.52 प्रतिशत तथा पुरुषों की भागीदारी 49.25 प्रतिशत रही थी। ऐसे में इन सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं विशेषकर पुरूषों से आगामी 1 जून को अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करने का आह्वान किया है।

मनीश चौधरी ने कहा कि जिन युवाओं ने 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वे भी आगामी 4 मई तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए वे निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप के साथ-साथ अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र भरकर अपना नाम शामिल करवा सकते हैं।

लोकतंत्र के इस महापर्व से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने के लिए मतदाता जागरूकता शिविरों के दौरान सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किये जा रहे हैं। इन सेल्फी प्वाइंट के प्रति मतदाताओं में खासा उत्साह पाया जा रहा है तथा आगामी 1 जून को मतदान में भाग लेने का भी संकल्प ले रहे हैं। साथ ही मतदान में दूसरे लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने का भी प्रण ले रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना सकें।

इसी विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी 19 अप्रैल को ग्राम पंचायत ऊटपुर के अंतर्गत मतदान केंद्र 25 भ्रां तथा ग्राम पंचायत दलेड़ के तहत मतदान केंद्र 15 बगला में भी मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *