Breaking
Sun. May 19th, 2024

पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन प्रोजेक्ट के काम की धीमी गति

By admin Apr18,2024

नालागढ़

पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन प्रोजेक्ट का काम धीमी गति से चल रहा है। फोरलेन प्रोजेक्ट की अवधि 5 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी जिसे सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन 24 माह का समय बीत जाने के बाद भी सिर्फ 25 फीसदी कार्य पूरा हुआ है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी धीमी गति से प्रोजेक्ट चल रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दो वर्षों तक भी कार्य पूरा नहीं हो सकेगा। हालांकि हरियाणा सीमा में फोरलेन का कार्य तेजी से चला हुआ है पिंजौर से बद्दी तक अधिकतम मार्ग को फोरलेन के मुताबिक चौड़ा कर दिया गया है जबकि बद्दी से नालागढ़ तक कई जगह-जगह पैच वर्क पर चौड़ा किया गया है और अधिकतम जगह स्ट्रक्चर न तोड़ पाने के कारण कार्य लटका पड़ा है।
एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल का कहना है कि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है जिसे आगामी कार्रवाई के लिए भेजा है और अधिकतम स्ट्रक्चर भी तोड़े जा चुके है मात्र कुछ बचे है जिन्हें एनएचएआई के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि बद्दी से नालागढ़ तक कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए जाएंगे।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *