बद्दी/अनवर हुसैन
आज दिनांक 01-10-2022 को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सभागार में श्री मोहित चावला (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक बद्दी की अध्यक्षता में पुलिस जिला बद्दी के वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक सभा का आयोजन किया गया । सभा में हिस्सा लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी जिंदगी के मुख्य अनुभवों को सांझा किया तथा बद्दी पुलिस की पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा अपने बहुमूल्य सुझावों को सांझा किया गया जिन्हें पुलिस अधीक्षक बद्दी ने गहनतापूर्वक सुना तथा भविष्य में इन सुझावों पर काम करने बारे वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण आश्वासन दिया । इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतू एक हेल्पलाईन न0 76509-18851 जारी किया गया तथा उनके द्वारा इस उपलक्ष पर वरिष्ठ नागरिकों को सिनियर सिटीजन न बोलकर “सुपर सिटीजन” कहा गया । उपरोक्त जारी किए गए हेल्पलाईन न0 के माध्यम से सुपर सिटीजन घरेलू सहायता का पंजीकरण करवाने, दवाईयां मगवांने तथा सी0सी0टी0वी लगावाने आदि में बद्दी पुलिस की सहायता ले पाएंगे । इसके अलावा बद्दी पुलिस के बीट अधिकारियों को भी पुलिस जिला बद्दी के “सुपर सिटीजनस” के न0 दे दिए जांएगे जो समय समय पर इनका कुश्ल मंगल पूछा करेंगें ।
*बददी पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही*
बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के तहत 156 चालान किये ।
*बददी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों पर कार्यवाही*
बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 15 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 2300/- रूपये जुर्माना किया गया है।
*बददी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही*
बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 02 चालान व 20,000/- रुपये जुर्माना नालागढ़ में तथा 02 चालान व 10,000/- रुपये जुर्माना दभोटा में किया गया है ।