धर्मशाला क्षेत्र में बारिश ने दिखाया अपना रौद्र रूप
कई घर व सड़कें हुई क्षतिग्रस्त
तेज बारिश से स्कूल में घुसा खड्ड का पानी
आएशा चंद्रा। धर्मशाला
जिला कांगड़ा के ऊपरी क्षेत्रों में खासकर धर्मशाला क्षेत्र में आज सुबह से बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इससे खड्डें और नाले उफान पर हैं। हालत यह है कि कई स्थानों पर जहां घरों को नुकसान पहुंचा है तो कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं । पानी का बहाव देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो पानी आज सभी पुलों को तोड़ने को बेताब है। यह जो मंजर आप देख रहे हैं यह धर्मशाला से निकलने वाली चरान और मांझी खड्डों का है। यहां पासू में जहां खड्ड का पानी स्कूल में घुस गया तो वहीं बगली गांव में खड्ड के तेज बहाव की चपेट में कुछ मकान भी आए हैं।
प्रशासन द्वारा कुछ घरों को एहतियातन खाली करवाया जा रहा है। वहीं शीला रोड़ के सामने खड्ड किनारे डेरा जमाए प्रवासियों की झुग्गियां भी खतरे की जद में आई हैं।
जिला प्रशासन ने मूसलाधार बारिश को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की है। कई स्थानों पर यातायात बाधित होने व लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। इस क्षेत्र में बरसात की यह पहली जोरदार बारिश है लेकिन पहली ही बारिश ने लोगों को डराकर रख दिया है। बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है और ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है।