आएशा चंद्रा। धर्मशाला
जिला कांगड़ा के उपमंडल शाहपुर में दिल दहलाने वाली एक वारदात सामने आई है। मच्छयाल गांव में एक पुत्र ने तैश में आकर अपने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। मृतक की पहचान खुशहाल सिंह के रूप में हुई है जो कि सेना से सेवानिवृत हैं। उन्हें उनके पुत्र सुनील कुमार उर्फ बबलू ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सुनील की अपने पिता से किसी बात को लेकर बहस हो गई और उसने पिता के कमरे में जाकर पिता खुशहाल सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायलावस्था में खुशहाल सिंह को शाहपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खुशहाल सिंह की दो बेटियां और एक बेटा है और सभी की शादी हो चुकी है। हालांकि आरोपी सुनील की पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। खुशहाल सिंह की पत्नी ने कहा कि उनके बेटे सुनील ने पिता के साथ बहस शुरू की और बाद में हाथापाई पर उतारू हो गया। इसी दौरान वह खुशहाल सिंह के कमरे में गया और कुल्हाड़ी से उनपर हमला करके उन्हें मार दिया।
