आज का समाचार
हमीरपुर (अनवर हुसैन )
“जयकारा सच्ची सरकार समैलावाली जी का”
“अपील”
गुर प्यारी साध संगत जी जो भी बाबा जी के भक्त परिवार देश विदेश में रह रहे हैं सच्ची सरकार गुरु महाराज उन परिवारों पर अपना आर्शीवाद बनाए रखें यही बाबा जी के चरणों में फरियाद करते हैं |
गुरु प्यारी साध संगत जी सारे भक्तजनों से अपील की जाती है कि जो बाबा सिद्ध चांनो महाराज जी का समैला दरबार में सालाना समागम दहाज़ा साल भंडारा होता है इस वर्ष सारी संगत को पता है कि इस बार संसार में महामारी का दौर चला है इसको मध्यनजर रखते हुए दिसम्बर महिने का जो सालाना कार्यक्रम होता है इस बार वह बाबा जी की इच्छा के अनुसार नहीं किया जा रहा है इसलिए इस वर्ष का कार्यक्रम बंद है जो भी भक्तजन बाबा जी से जुड़े हुए हैं वे सभी भक्तजन अपने घरों में रहकर बाबा जी का गुणगान करें तथा उनके चरणों में फरियाद करें महाराज सबकी फरियादें सुनें, सबको खुशियाँ दें और अपना आशीर्वाद बनाये रखें |
यह अपील सभी भक्तजनों से की जाती है कि इस अपील को सभी भक्तजन फेसबुक, वाट्सएप में शेयर करें ताकि सारी सगंत को पता लग जाए कि इस बार बाबा जी का सालाना समागम दहाज़ा भंडारा समैला दरबार में नहीं हो रहा है ताकि कोई भी सगंत परेशान न हो
यह अपील सारी सगंत को पहुंचाई जा रही है ये सभी ने स्वीकार करनी है |
स्वंय को भी सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें |
महाराज जी सब पर अपनी कृपादृष्टि बनाए रखें |
“जयकारा सच्ची सरकार जी का”
“बोल सच्चे दरबार की जय”
मंहत चमन लाल
समैला मंदिर
हिमाचल प्रदेश
भारत