ब्यूरो रिपोर्ट मंडी
नागरिक चिकित्सालय केंद्र रती में विश्व टीबी रोग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निजी मेडिकल कॉलेज की छात्राओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । टीबी रोग दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस रोग बारे एहतियात व बीमारी होंने पर निरन्तर दवाइयों का सेवन करने बारे एवं जागरूक करना है और किस तरह से टीबी हो सकता है क्या इसके लक्षण है इन सभी विषयों पर कार्यकम में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान नर्सिग छात्राओं ने रंगोली , पोस्टर मेकिंग और नाट्य कार्यकमो के माध्यम से भी लोगों को टीवी की बीमारी से सतर्क रहने का संदेश दिया। बीएमओ डा पीयूष वैध ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्रति वर्ष 1ं5 हजार के करीब लोग टीबी की बीमारी से ग्रसित होते है। टीबी का पक्का इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि टीबी रोग में निरंतर दवाइयों का सेवन करना चाहिए यदि दवाइयों का सेवन प्रतिदिन किया जाये तो यह ठीक हो जाता है । उन्होंने कहा की विश्व क्षयरोग से ग्रसित मरीजों की सरकार भी आर्थिक रुप से मदद करती है।इस मौके पर डॉक्टर मनोज सक्सेना,मीरन रानी क्लिनिक प्रशिक्षक, सुखराम कार्यालय अधीक्षक,योगराज जमवाल स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,सुमित कुमार,वंदना शर्मा,स्वरूपरानी कपूर,कांता सैनी,नवनीत गुलेरिया मौजूद रहे l