करसोग/ पीयूष शर्मा
राजस्व विभाग के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करें अपने राजस्व कार्यों का निर्वहन : ओम कान्त ठाकुर
एस डी एम करसोग ओम कान्त ठाकुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा) की अध्यक्षता में आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक का अयोजन किया गया । इस बैठक में राजस्व सबंधी कार्यो का जायजा लिया गया ।
इस दौरान तहसीलदार करसोग, धर्मपाल नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की उप मंडल करसोग की स्थापन 1980 में की गयी थी । उन्होंने कहा की उप मंडल करसोग में एक तहसील (करसोग) तथा 2 उप तहसीलें ( पांगना और बगशाड़) वर्तमान समय में मौजूद हैं। उपमंडल में कुल पटवार वृतों की संख्या 43 है। उन्होंने कहा की करसोग तहसील में 3 कानूनगो सर्कल तथा बगशाड़ उप तहसील में 2 फील्ड कानूनगो सर्कल मौजूद हैं ।
उन्होंने कहा की उप मंडल करसोग में लगभग 53 हजार हैकटेयर भू-क्षेत्र विद्यामान है । इसमें से 11 हजार हैक्टेयर क्षेत्र पर कृषि तथा 6 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में बागवानी की जाती है। उन्होंने कहा की करसोग क्षेत्र के लोग मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर हैं और यहाँ के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि तथा बागवानी है। उन्होंने कहा की करसोग क्षेत्र में लोग मुख्य रूप से बागवानी करते है तथा इसके साथ ही धान, गेहूं तथा दलहन की खेती भी उपमंडल में की जाती है ।
एस डी एम, ओम कान्त ठाकुर ने कहा कि पटवार वृतों में बनाए गए सरकारी आवासों की स्थिति में सुधार किया जायेगा । जिन पटवार आवासों की स्थिति खराब है अथवा रहने योग्य नहीं है उनकी रिपोर्ट भी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से मांगी गयी है ताकि इन आवासों की स्थिति में सुधार किया जा सके तथा कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिल सके ।
उन्होंने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए की वे अपने कार्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी और कर्त्यव्यनिष्ठा के साथ करें । उन्होंने कहा की सभी राजस्व कर्मचारियों को उनके तहत आने वाले राजस्व रिकॉर्ड को सुरक्षित रखना चाहिए , ये उनका प्रथम दायित्व है। यदि राजस्व से सम्बंधित किसी भी कागजात या रिकॉर्ड के साथ कोई भी छेड़-छाड़ होती है तो इसके लिये सम्बंधित अधिकरी या कर्मचारी जिमेवार होंगें ।
एस डी एम करसोग ने बैठक में मौजूद राजस्व अधिकारियों तथा कर्मचारियों से फील्ड में कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की । उन्होंने कहा की वे जल्द ही उपमंडल में मौजूद सभी पटवार वृतों का दौरा करेगें। उन्होंने कहा की राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करके एक जुट होकर कार्य करना चाहिये ।
एस डी एम ओम कान्त ठाकुर ने इस अवसर पर कहां की उपमंडल करसोग में स्थित सभी राजस्व अधिकारियों तथा कर्मचारियों के आई कार्ड बनाये जायेंगे । इसके लिए एक गूगल फॉर्म का लिंक उन्हें उपलब्ध करवा दिया गया है। सभी राजस्व अधिकारियों तथा कर्मचारियों को गूगल फॉर्म में अपनी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी । उन्होंने कहा की कर्मचारी तथा अधिकारी शीघ्र अति शीघ्र अपनी सारी डिटेल इस गूगल फॉर्म में अपलोड कर दें ताकि एक निर्धारित समय में सभी को आई कार्ड जारी किये जा सकें ।
इस अवसर पर तहसीलदार करसोग धर्म पाल नेगी , नायब तहसीलदार करसोग शांता कुमारी, नायब तहसीलदार उप तहसील पांगना, रूप लाल तथा राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित्त रहे ।