करसोग के विधायक दीप कपूर ने नजदीक बाईपास के समीप प्रेस क्लब करसोग के भवन निर्माण का किया भूमि पूजन*

Karsog

करसोग /पीयूष शर्मा

विधानसभा क्षेत्र करसोग के विधायक दीप कपूर ने शुक्रवार को करसोग वाईपास के समीप प्रेस क्लब के भवन निर्माण का शुभारंभ व साथ में भूमि पूजन भी किया गया किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चैथा सतंभ भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में घटित होने वाली विभिन्न घटनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया का विशेष योगदान रहता है।  उन्होंने कहा कि पत्रकार कक्ष भवन बन जाने से पत्रकारों को अपना कार्य करने के लिए आसानी रहेगी। करसोग प्रेस क्लब के प्रधान मित्र देव ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण ने धन्यवाद किया। इस मौके पर करसोग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मित्र देव, ऐपीआरओ करसोग ,लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply