पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के बाद हिमाचल आम आदमी पार्टी ने भी सरकार बनने पर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लेने का दावा किया है. हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के बाद अब आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के एक महीने के अंदर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में तत्कालीन अटल बिहारी सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम बंद की और प्रदेश में इसे तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने लागू किया, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली करने की गारंटी कर्मचारियों को दे दी है.
साथ ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सुरजीत ठाकुर ने काकी हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने 60 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि जनता कांग्रेस-भाजपा से पूरी तरह परेशान है. ऐसे में अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है.