आज घुमारवीं की बरोटा पंचायत के गांव सुसनाल में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने HC भवन का उद्धघाटन किया। सुसनाल में आयोजित समारोह में PHC भवन को जमीन दान करने वालों तथा श्मशान घाट को भूमि दान करने वालों को सम्मानित कर वहां उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित किया तथा डबल इंजन सरकार के विकासात्मक कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
BJP Himachal Pradesh
#bjp4ghumarwin #BJPHimachalPradesh #रिवाजबदलेंगे #rajindergarg #ghumarwin