लोकेशन – चमोली, बद्रीनाथ
नवीन सिंह
बद्री धाम को चार धामों में सबसे सर्वश्रेष्ठ धाम माना जाता है। यहां के कपाट 8 मई सुबह 6:15 बजे से ही आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे, और कपाट खुले लगभग डेढ़ महीने का समय बीत चुका है और इस बीच बड़ी बात यह है कि इन डेढ़ महीनों के भीतर साढ़े आठ लाख तीर्थयात्रियों ने नारायण के दर्शन प्राप्त कर लिए है।
गौरतलब है कि अन्य वर्षों के मुताबिक इस वर्ष यहां काफी भीड़ देखने को मिल रही है जिसके चलते बद्री धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।
लगातार बारिश होने के कारण भी यहां लोग भारी संख्या में पहुंच रहे है। बद्री धाम के स्थानीय दुकानदारों में भी खुशी का माहौल बना हुआ हैं।
नारायण धाम में बारिश में भी भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो इस साल बद्री धाम के रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंच रहे है तथा आजकल चारों तरफ नारायण धाम में बद्री विशाल जी के जयकारे खूब गूंज रहे है।