आज का समाचार के लिए ब्यूरो अनवर हुसैन की रिपोर्ट
नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत जोघों राजपुत वास में 5 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया, जनता ने पूर्व विधायक के एल ठाकुर का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और इस गली के निमार्ण कार्य को करवाने के लिए धन्यवाद किया और जनता की समस्याएं सुनी और उन्होंने कुछ समस्याओं का तो मौके पर ही समाधान कर दिया और बची हुई समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द हल करने के सकत निर्देश दिए
जनता ने पुर्व विधायक के पास जनता ने एक नए सिंचाई सुविधा के लिए टू वैल लगाने की डीमांड की ओर पेय जल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ओवर हेड टैंक का निर्माण का निर्माण करवाने के लिए और गल्ली में सिबरेज सुविधा उपलब्ध कराने और और जनता के आग्रह पर दसनोन घर का निर्माण करवाने लिए राशि उपलब्द करवाने की डीमांड की
पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने जनता द्वारा की गई सभी डिमांडो की घोषणाएं की ओर जनता की समस्याओं को देखते हुए पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने सभी कार्यों को जल्दी से हल करने का आश्वासन दिया गया और उन्होंने बताया कि पंचायत के जो जो कार्यों के लिए धन राशी उपलब्ध करवाई गई उनमें रानी वाला तलाब सकेड़ी जगिर के निमार्ण के लिए और पक्की कुहल और पक्का रास्ते के लिए सकेड़ी जगीर एससी बस्ती कोंआवाली और प्रायमरी स्कूल जोगों से वासोवाल अगरी रास्ते के लिए 20लाख रुपए स्वीकृत करवा दिए गए हैं और और रोड और पुली जाट वास जोघों और डोला पुल से डोला गांव तक सड़क निर्माण के लिए 25.25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवा दिए है पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने बताया की जनता इन कार्यों को जल्दी से जल्दी शुरू करवा दिया जायेगा जिनका जनता को लाभ मिल सके और जनता ने अपनी बिजली के पोलो और बिजली लाइनों और पेयजल और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने की भी डीमांड की और ठाकुर ने जल्दी से जल्दी सभी कार्यों को करने का आश्वासन दिया
और ठाकुर ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का भी निरक्षण किया और सभी जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए गए जनता ने बिकास कार्यों को करवाने के लिए पुर्व विधायक के एल ठाकुर का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया
ठाकुर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं वह हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकारों द्वारा चलाई गई अनेकों प्रकार की योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाया जा रहा है ताकि हर नागरिक को उन योजनाओं का लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेय जल और संचाई योजनाओं की समस्याओं को हल करने के लिए नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं और बिजली की कम बोल्टेज और सिंगल फेस से थ्री फेस की समस्याओं को देखते हुए नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नए ट्रांसफॉर्म स्वीकृत करा दिए गए हैं और जिनके कार्य प्रगति पर चले हुए हैं इन कार्य को करवाने के लिए पूर्व विधायक के एल ठाकुर का जनता ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया
और ठाकुर ने जनता की अन्य समस्याओ को भी सुना जिनका कुछ का तो मौके पर ही निपटारा कर दिया और बचे हुए कार्यों को जल्दी से जल्दी हल करने के लिए अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए गए इस मौके पर उप प्रधान सुरजीत सिंह, बीडीसी हरदीप सिंह ठाकुर, वॉर्ड मेंबर बलदेव सिंह रानू , भाग सिंह, नसीब सिंह, मनोहर लाल शास्त्री , राम रतन, पोलु राम चौधरी, किशौरी लाल, हेम राज, लेख राम, सुरेन्द्र चोपड़ा, गीता राम चोपड़ा, जरनैल सिंह, बावा सिंग, प्रकाश सिंह और गांव की अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें