आज का समाचार के लिए सोलन से ब्यूरो अनवर हुसैन की रिपोर्ट
सोलन के बाईपास पर बीडीओ ऑफिस के समीप लोगों ने चोरों को चोरी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा पुलिस के किया हवाले एसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की आज देर रात बीडीओऑफिस के समीप दो चोरों द्वारा लोहे का सामान चोरी कर कर ऑटो में रखा जा रहा था तभी गोदाम मालिक ने आवाज सुनकर चोरों को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया
व इसकी सूचना सिटी चौकी को दी वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों सहित हुआ सामान अपने कब्जे लिया है और पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस द्वारा शटरिंग चोरी मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था गोदाम मालिक सलिम ने बताया कि इससे पहले भी उनके गोदाम से 3 शटर चोरी हो चुके हैं और आज एक बार फिर चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था जिस की आवाज सुनकर उन्होंने चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर चोरों उनके हवाले किया