विश्व हिंदू परिषद के आयाम दुर्गावाहिनी की टीम द्वारा डी॰आई॰जी॰ नॉर्थ रेंज पुलिस विभाग श्री सन्तोष पटियाल ,फ़ौजी भाइयों व बिजली विभाग के कर्मचारियों को राखी बांधी गयी

himachal

 

 

विश्व हिंदू परिषद के आयाम दुर्गावाहिनी की टीम द्वारा डी॰आई॰जी॰ नॉर्थ रेंज पुलिस विभाग श्री सन्तोष पटियाल ,फ़ौजी भाइयों व बिजली विभाग के कर्मचारियों को राखी बांधी गयी

आज का समाचार

धर्मशाला (अनवर हुसैन )

विश्व हिंदू परिषद के आयाम दुर्गावाहिनी की टीम द्वारा विभाग स:संयोजक बजरंग दल नरेंद्र धीमान की अध्यक्षता में डी॰आई॰जी॰ नॉर्थ रेंज पुलिस विभाग श्री सन्तोष पटियाल ,फ़ौजी भाइयों व बिजली विभाग के कर्मचारियों को राखी बांधी गयी साथ ही उनके माध्यम से अन्य पुलिस विभाग , सेना व बिजली विभाग के भाइयों को भी भेजी गयी।

सभी राखियाँ अंचल अभियान विश्व हिंदू परिषद ज़िला प्रमुख बहन बेबी बलौरिया द्वारा अपने घर पर ख़ुद बनायी गयी ।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष श्री अजय शर्मा , ज़िला अध्यक्ष श्री सुभाष वर्मा , दुर्गा वाहीनी ज़िला संयोजिका प्रिया , अंकिता, अंशु कपूर व बजरंग दल से रविंद्र धीमान और अभिषेक , यश मोहर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply